फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद आईसीयू में भर्ती , लता मंगेशकर की हालत नाजुक

  • सोमवार तड़के लता को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

  • लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया, वे भारतरत्न से सम्मानित हैं


मुंबई. भारतरत्न लता मंगेशकर (90) की तबीयत दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है। वे आईसीयू में भर्ती हैं। सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न्यूज एजेंसी ने बताया, ''लता मंगेशकर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन पर दवाओं का धीमे-धीमे असर हो रहा है।'' रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है और निमोनिया की शिकायत भी बताई गई है। डॉ. पतित समधानी उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 


लता बीमारी से उबर रहीं हैं: पीआर 
स्वर कोकिला लता की पब्लिक रिलेशन टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि उनकी हालत स्थिर है। धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है। ईमानदारी से कहें तो लता जी ने बीमारी से लड़ने के लिए बेहतरीन जज्बा दिखाया है। हम आपको उनसे जुड़ी हर पल-पल की जानकारी देते रहेंगे। हमें आशा है कि आप उनके परिवार की निजता का सम्मान करेंगे।


आशा भोसले भी पहुंची थीं
सोमवार को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी उनका हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। बॉलीवुड के सितारे भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। हिंदी फिल्म जगत में 25 हजार से ज्यादा गीत गा चुकी लता मंगेशकर भारतरत्न से सम्मानित हो चुकी हैं।


Popular posts
पैटर्न लाॅक तोड़ने और आईएमईआई नंबर बदलकर चोरी के सस्ते मोबाइल बेचने वाला गिरोह पकड़ा, 124 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त
अहमदाबाद की यह शादी बन गई अच्‍छी मिसाल, हो रही है तारीफ, वजह ही कुछ ऐसी है
हनी ट्रैप की आरोपियों ने जेल में होली के लिए हर्बल कलर बनाया, इससे पहले दीपक बनाने की प्रतियाेगिता में हिस्सा लिया था
जमीन के अंदर पाइप‌ साफ करते वक्त हादसा: घायल बोला- मरने से पहले विनोद चीखा- मिट्टी धंस रही है... फिर खामोश हो‌ गया, मैं 2 घंटे अंदर दबा रहा